देश

Trains Cancelled Latest News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, महाकुंभ जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द…

Trains Cancelled Latest News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रेलों के भारी दबाव को देखते हुए रेलवे ने महू-इंदौर से होते प्रयागराज जाने और आने वाली चार-चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये 28 व 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को जाने वाली ये ट्रेनें प्रयागराज के बजाए खजुराहों तक ही जाएंगी। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कौन-सी ट्रेनें हुई निरस्त

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला- 2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होंगी। 28 व 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी यानी खजुराहों तक ही चलेंगी।

 

Trains Cancelled Latest Newsइसी तरह 29 व 30 जनवरी और 3 व 4 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज – डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी, यानी प्रयागराज के बजाए खजुराहो से ही चलेंगी। खुजराहों से प्रयागराज की दूरी करीब 350 किलोमीटर है और रेल से स बीच 10 स्टेशन भी पड़ते हैं। यात्रियों को अब इस मार्ग पर जाने के लिए दूसरे साधनों को इस्तेमाल करना होगा। पहले से बुकिंग किए हुए लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button