देश
बाल – बाल टला बड़ा हादसा! दो हिस्सों में बटीं मालगाड़ी के डिब्बे, जाने क्या है घटना की वजह ?
Train News: बिहार/ भागलपुर के खड़िया पिपरा हाल्ट के पास आज शनिवार को भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का कपलिंग खुल गया। जिससे उसके 10 डिब्बे आगे निकल गए। जिसके बाद मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। ड्राइवर व गार्ड की सूझ-बूझ के कारण माल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस घटना में अन्य रेलगाड़ी सहित आम जन को कोई नुकसान नहीं हुआ।