TRAIN DERAILED: गिट्टी से लदी मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए डी-रेल, हड़कंप मचते ही रेलकर्मी पहुंचे मौके पर…

TRAIN DERAILED चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्टेशन यार्ड में 6 घंटे की दरमियान में दूसरा ट्रेन हादसा देखने को मिला है।
रविवार की सुबह साढ़े 6 बजे जहां एम केबिन के निकट मालगाड़ी के चार डिब्बा डीरेल हो गया था। वहीं, दोपहर करीब तीन बजे बंडामुंडा डीजल शेड के निकट डीएमटी पर पुल संख्या 57 के पास फिर से गिट्टी से लदी मालगाड़ी का तीन डिब्बे डीरेल हो गया।
इस वजह से भारी मात्रा में गिट्टी रेलवे ट्रैक के किनारे गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंच कर डीरेल हुए डिब्बे को वापस पटरी में लाने के कार्य में जुट गए
सुबह भी मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए थे बेपटरी
जानकारी के अनुसार बंडामुंडा स्टेशन यार्ड के एम केबिन के निकट राउरकेला इंडिंग के तरफ एक मालगाड़ी खड़ी थी
TRAIN DERAILEDदौरान एम केबिन के तरफ से एक मालगाड़ी चक्रधरपुर के तरफ जा रही थी। इस दौरान चक्रधरपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी का चार डिब्बा पटरी से उतर गया था।
जिसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी स्टाॅफ और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। राहत और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।