देश

Train derail: रेल हादसा; साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित…

Train derail कानपुर के पास रेल हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई है। पनकी स्टेशन से भावपुर की ओर से जाते समय यह हादसा हुआ। यह हादसा लाइन नंबर 4 में इंटर करते समय हुआ। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 

घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत का काम चलाया जा रहा है। प्रभावित हिस्से में फिर से यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है

रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज में कानपुर-टुंडला सेक्शन पर भाऊपुर यार्ड के पास यह हादसा हुआ। ट्रेन मैनेजर ने शाम 4 बजकर 20 मिनट पर सूचना दी कि गाड़ी संख्या: 15269 (मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस) के दो डिब्बे (इंजन से छठा और सातवां) पटरी से उतर गए हैं। हादसे के तत्काल बाद रेलवे की ओर से हेल्पालाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 

 

0532-2408128

0532-2407353

0532-2408149

 

कानपुर

0512-2323018

0512-2323016

0512-2323015

 

इटावा

9151883732

 

टुंडला

7392959712

 

Read more Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में आज से खत्म हुई पुरानी पेंशन योजना, अब से कर्मचारियों को NPS‑UPS विकल्प मिलेगा

 

हाल में हुए रेल हादसे

Train derailपिछले कुछ दिनों में रेल हादसों की बात करें तो इससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सरकारी आंकड़ों में जहां एक ओर रेल दुर्घटनाओं में कमी का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ी घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा और परिचालन प्रणालियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Related Articles

Back to top button