देश

Train Derail: पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, 24 से अधिक ट्रेनें की गई रद्द,

Train Derail नई दिल्ली: देशभर में इस समय रेल हादसे की खबर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे बे पटरी हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास वृंदावन में हुआ है। घटना के बाद पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेलमेंट के बाद रेल का आवागमन प्रभावित हुआ है।

घटना की जानकारी देते हुए आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सूरतगढ़ विद्युत संयंत्र (राजस्थान) में कोयला ले जा रही ट्रेन के 25 डिब्बों को वृंदावन यार्ड के बाद आगे बढ़ाया गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेल अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेलवे लाइन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैक और OHE लाइन को नुकसान पहुंचा है, ऐसे में इस लाइन के शुरू होने में वक्त लग सकता है।

Train Derail वहीं इस हादसे के बाद अब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनें लेट हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button