रेल यात्रियों कि फिर बढ़ी परेशानी! 76 दिनों के लिए सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

दिलचस्प बात यह है कि जब मौसम विज्ञानी 7 दिनों से अधिक के मौसम की भविष्यवाणी नहीं कर पाते तब रेल प्रशासन का कोहरा छाने का तर्क देकर सारनाथ एक्सप्रेस को एकमुश्त 76 दिनों के लिए कैंसिल करना गले से नीचे नहीं उतर रहा है।
सीपीपीआरओ बोले-कुछ फेरे कैंसिल किए
सीपीआरओ सुस्कर विपुल विलास राव का कहना है कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण यह ट्रेन बहुत बार बहुत ज्यादा लेट हो जाती है। इसको देखते हुए कुछ दिनों के लिए इस ट्रेन को कैंसिल किया जाता है। यह ट्रेन कंटीन्यू कैंसिल नहीं की जाती बल्कि इसके कुछ फेरे कैंसिल किए जाते हैं।
लगातार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में सारनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द..!! इस वजह से लिया गया फैसला..??
छत्तीसगढ़ राज्य के साथ घोर अन्याय
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। लेकिन यह छत्तीसगढ़ राज्य के साथ घोर अन्याय है। वरिष्ठ एडव्होकेट एवं समिति के पदाधिकारी सुदीप श्रीवास्तव की मानें तो सारनाथ एक्सप्रेस में 22 डिब्बे लगते हैं, इस आधार पर एक बार में कम से कम 1500 यात्री उत्तर भारत की ओर यात्रा करते हैं या वहां से वापस छत्तीसगढ़ आते हैं। 76 दिनों तक इस ट्रेन को रद्द करने का मतलब है लगभग तीन लाख लोगों को यात्रा के सबसे सुलभ और सरल यातायात के साधन से वंचित करना। काफी ज्यादा रेल यात्रियों को होगी परेशानी.



