Train Cancelled: नए साल मे बढ़ेगी रेल यात्रियों की परेशानी! यह ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द, सफर से पहले एक बार जरूरी देखें लिस्ट
Train Cancelled: रेल यात्रियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है क्योंकि रेलवे में अभी ट्रेन कैंसिलेशन का ही दौर चल रहा है। जब तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का काम चलेगा, ऐसी ही स्थिति का सामना रेलयात्रियों को करना पड़ेगा। नए साल जनवरी के पहले सप्ताह में संबलपुर रेलवे मंडल में तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने कारण ब्लॉक लगेगा। इससे दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक कैंसिल रहेगी।
इस कारण रेल अफसरों ने उठाया बड़ा कदम…!!
रेल विकास का काम कई सेक्शनों पर चल रहा है। बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन के साथ ही वाल्टेयर रेलवे लाइन पर रेलवे विकास के कार्य में तेजी आई है। संबलपुर मंडल में दोईकलु मुनीगुडा बिसमकटक स्टेशनों पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराना है।
Read More: Cg News: आज होंगी साय कैबिनेट की अहम बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
ये गाड़िया डाइवर्ट रुट से चलेगी
* 3 से 9 जनवरी तक इस रूट की दुर्ग-शाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
* ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 2 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 से 8 जनवरी तक दोनों तरफ से रद्द रहेगी।