Train Cancellation: हवाई सेवा के बाद अब रेलवे ने इस रूट पर कई ट्रेनों को किया रद्द, कई की गई डायवर्ट, यात्रा से पहले चेक करें लेटेस्ट शेड्यूल

Train Cancellation : उत्तर प्रदेश के बलिया-वाराणसी रेलखंड पर मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट दोहरीकरण और नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है। रेल विभाग ने छह से 18 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को निरस्त किया है और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है
Train Cancellation : शनिवार को रसड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को पता चला कि उनकी ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, दोहरीकरण और इंटरलाकिंग कार्य के चलते मऊ होकर चलने वाली ट्रेनें अब वैसा मार्ग नहीं लेंगी।
read more Today Cg News: कोंडापल्ली में संचार क्रांति का नया सवेरा: मोबाइल नेटवर्क पहुंचते ही नाच उठे ग्रामीण
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस: 6 से 18 दिसंबर 2025 तक छपरा–गाजीपुर–औड़िहार मार्ग से चलेगी।
- 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस: 6 से 17 दिसंबर 2025 तक फेफना–गाजीपुर–औड़िहार–जौनपुर मार्ग से चलेगी।
- 19166 साबरमती एक्सप्रेस: 6 से 15 दिसंबर 2025 तक फेफना–गाजीपुर–औड़िहार–जौनपुर मार्ग से चलेगी।
- 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस: 6 से 17 दिसंबर तक इंदारा–बलिया मार्ग से चलेगी।
- 5007/5008 कृषक एक्सप्रेस: 13 से 18 दिसंबर 2025 तक गोरखपुर से चलेगी और मऊ नहीं आएगी।
निरस्त ट्रेनों की सूची
- मऊ–दोहरीघाट डीएमओ सवारी गाड़ी
- आजमगढ़–बनारस सिटी तमसा पैसेंजर
- इंटरसिटी (151/2930) वाराणसी–गोरखपुर / गोरखपुर–वाराणसी
- 15111/15112 छपरा–बनारस सिटी इंटरसिटी
- 15103/15104 गोरखपुर इंटरसिटी
मऊ-दुल्लहपुर-खुरहट दोहरीकरण का कार्य कब तक चलेगा?
उत्तर: यह कार्य 6 से 18 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का नया मार्ग क्या है?
उत्तर: 6 से 17 दिसंबर तक यह फेफना–गाजीपुर–औड़िहार–जौनपुर मार्ग से चलेगी।
किन ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया गया है?
Train Cancellation: मऊ–दोहरीघाट डीएमओ सवारी गाड़ी, आजमगढ़–बनारस सिटी तमसा पैसेंजर, इंटरसिटी (151/2930), छपरा–बनारस सिटी इंटरसिटी और गोरखपुर इंटरसिटी



