देश

Train Accident News: असम में टला बड़ा रेल हादसा! जोरदार धमाके के बाद ट्रैक क्षतिग्रस्त; कई ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित

Train Accident News:     असम/  असम नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में सलाकाटी और कोकराझार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर आज यानि गुरुवार को रात 1 बजे के करीब  एक जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। जहाँ इस हादसे के कारण 8 से 10 ट्रेनें लेट हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक सुबह 5:25 बजे ठीक कर दिया गया और सुबह 5:30 बजे सामान्य ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गईं। वहीं, सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Read More:Bhai Dooj 2025 Shubh Muhurat: आज है भाई दूज, तिलक के लिए आज महज़ 2 घंटे 15 मिनट का महाशुभ मुहूर्त, जानें सही समय

जानकारी के मुताबिक:-

बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी को इस सेक्शन से गुजरने के दौरान जोरदार झटका लगा, जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। जांच के दौरान ट्रैक और स्लीपरों को नुकसान का पता चला। इसके बाद ब्लास्ट का शक गहराया।

रेलवे पुलिस सुपरिटेंडेंट का कहना है की..??

इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस सुपरिटेंडेंट, प्रांजीत बोरा ने कहा कि कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर भारी हानि का पता चला है, जो शायद ब्लास्ट की वजह से हुआ है; मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।

बोरा ने यह भी कहा कि रेलवे लोको पायलट ने हमें कल रात बताया कि कुछ गड़बड़ी हुई है। डिस्ट्रिक्ट पुलिस और GRP यहां आईं और जांच की। एक ट्रैक पर डैमेज का पता चला। यह एक सस्पेक्टेड ब्लास्ट हो सकता है। जांच अभी शुरुआती स्टेज में है। अभी कुछ भी पक्का कहना सही नहीं होगा। जांच पूरी होने के बाद डिटेल्स शेयर की जाएंगी…अगर यह तोड़फोड़ है, तो हमें पता लगाना होगा कि यह किसने किया और इसमें कौन शामिल है। मरम्मत का काम पूरा हो गया है। ट्रेनों की आवागमन फिर से शुरू हो गई है।

देर रात धमाके के बाद कई ट्रेनें प्रभावित

वहीं, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के सीपीआरओ ने एक बयान में बताया कि 23.10.2025 को सुबह करीब 1:00 बजे, जब मालगाड़ी UP AZARA शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुज़र रही थी, तो ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटके की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया।

Read More: Gold -Silver Price: गहना खरीदने वालों की मौज! धड़ाम से गिरे सोने -चाँदी के भाव, जाने लेटेस्ट प्राइस!

उन्होंने बताया कि चेक करने पर पता चला कि संदिग्ध बम धमाके की वजह से ट्रैक और स्लीपर को नुकसान हुआ है। राज्य पुलिस, RPF और इंटेलिजेंस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। सुबह 5:25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया है और नॉर्मल ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो गई है। इस हादसे की वजह से करीब 8 ट्रेनें बाधित हुई हैं। जिससे सेक्शन में पेट्रोलिंग और भी कड़ी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button