Train Accident Live Updates जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे की VIDEO स्टोरी,5 लोगों की मौत, 20 घायल
डोमोहानी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 ट्रेन (Guwahati-Bikaner Express) पटरी से उतर गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. बीकानेर से गुवाहाटी (Bikaner Express Accident) जा रही यह ट्रेन हादसा जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में शाम करीब पांच बजे हुआ. जानकारी में बताया कि ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि 4 बोगी पूरी तरह से पलट कर एक दूसरे पर चढ़ गईं. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की चीफ पीआरओ गुनीत कौर ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है. हमारी टीमों ने सभी प्रभावित यात्रियों को सफलतापूर्वक बचा लिया है.
बीकानेर से गुवाहाटी इस ट्रेन के मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मोमिता गोडाला बसु के मुताबिक जलपाईगुड़ी की डीएम मोउमिता बसु ने बताया कि हादसे में अब तक 5 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं आसपास के जिलों अलीपुरदुआर, दार्जिलिंग से ऑक्सीजन, एम्बुलेंस मंगाए गए हैं. उन्होंने कहा बाकी बोगियों के भीतर जो लोग हैं वो ज़िंदा हैं कि नहीं ये बाद में पता चल पायेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मोइनागुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. घटनास्थल पर 30-35 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.
VIDEO में दिखे कई गंभीर घायल
एक अन्य VIDEO में रेस्क्यू टीम का एक मेंबर डिब्बे पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा कई यात्री भी खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते से लोगों को बाहर निकलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ट्रेन के ज्यादातर यात्री हादसे की जगह पर ही अपने सामान के साथ बैठे हुए हैं। VIDEO में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी नजर आ रहे हैं।
2 बोगियां तालाब में भी गिरीं
हादसा जलपाईगुड़ी के दोमोहोनी और मैनागुड़ी बीच हुआ। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर के अफसर गुनीत कौर ने बताया कि 12 बोगियां बेपटरी हुई हैं। इनमें से 2 एक तलाब में गिर गई हैं। रेस्क्यू में रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।
मुआवजे का ऐलान
अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.



