Business

TRAI के नियम में होने जा रहे कुछ बड़े बदलाव,जाने किन सिम कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर

TRAI New Rule:   यदि आप देश के प्रसिद्ध टेलिकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो, एयरटेल,वोडाफोन, आइडिया या बीएसएनएल का सिम कार्ड यूज करते हैं? तो टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा 1 नवंबर से सिम यूजर्स के लिए कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आपके लिए समस्या बढ़ सकती है।

Read more:Cg News: राष्ट्रपति को बहुत पसंद आया इंस्टेंट एल्बम और फोटो फ़्रेम का तोहफ़ा

1 नवंबर से ओटीपी आएगा या नहीं..??

1 नवंबर 2024 से टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ओटीपी को रोका जा सकता है। दरअसल, ऑनलाइन लेनदेन से लेकर अन्य सर्विस के लिए फोन नंबर आने वाले ओटीपी पर रोकने की तैयारी में एयरटेल, वीआई, जियो और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियां कदम उठा सकती हैं।

 

स्कैमर्स पर लगेगी लगाम

नए नियम के लागू होने पर लोगों के लिए ओटीपी को हासिल करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस कदम से बढ़ते स्कैम और फ्रॉड को रोका जा सकता है। दरअसल, ट्राई के नए नियम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो स्पैम नंबर्स को ब्लॉक कर दें। ऐसे में कंपनियां अपने सिम यूजर्स तक मैसेज पहुंचने से पहले ही मैसेज को स्पैम लिस्ट में डालकर नंबर ब्लॉक कर सकती हैं।

1 नवंबर में से बदल दिए जायेंगे नियम

डेटा के अनुसार भारत में हर दिन 1.5 से 1.7 अरब मैसेज सेंड होते हैं। नए नियम के अनुसार मैसेज पर रोक लगाने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तैयारी पूरी है लेकिन टेलीमार्केटर्स और प्रमुख संस्थाओं (पीई) की तरफ से कुछ काम पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक से कुछ समय और मांग है।

टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि:-

वो 1 दिसंबर से पूरी तरह से नियमों को लागू कर देंगे जिसके बाद फ्रॉड या स्कैम मैसेज के माध्यम से आने वाले ओटीपी पर रोक लगाई जा सकेगी।

Read More:सरकार का बड़ा फैसला, इस फसल कि पैदावार से किसान की आय में भी होगी वृद्धि! जाने कितना मिलेगा सब्सिडी

इस कारण से हो रहे बदलाव :-

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालों में OTP से संबंधित कई मामले दर्ज हुए हैं और कई लोग लिंक्स, ऐप्स और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए हैं, जिसे देखते हुए साइबर पुलिस ओर सरकार की ओर से बचाव के लिए टिप्स जारी किए जा रहे हैं, साथ ही तमाम नियमों में बदलाव किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button