Toyota Innova Zenix भारत में हुई लॉन्च हुई, जानें किमत और फीचर्स…
Toyota Innova Zenix Price: ग्राहकों के लिए टोयोटा ने इनोवा का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. कितनी है इस कार की कीमत और इस कार में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे? आइए जानते हैं.टोयोटा ने ग्राहकों के लिए अपनी नई प्रीमियम MPV Toyota Innova Zenix को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार का सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट उतारा है. कितनी टोयोटा की इस कार की कीमत और कौन से फीचर्स से है पैक्ड? आइए जानते हैं.
Toyota Innova Zenix Price के पेट्रोल वेरिएंट में 8 सीटिंग तो वहीं इस MPV के हाइब्रिड वेरिएंट में कंपनी ने 7 सीटिंग ऑप्शन को लॉन्च किया है. इस कार में 2.0 लीटर एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार के CVT और e-CVT मॉडल्स को ही उतारा गया है. Toyota Innova Zenix के हाइब्रिड वेरिएंट में पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा के अलावा 6 एयरबैग्स और ADAS सपोर्ट दिया गया है. Toyota Innova Zenix में 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के अलावा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है.
Read more बड़ा ट्रैन हादसा; मालगाड़ि आपस में टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतरे …