नए अवतार में एंट्री करने को तैयार है टोयोटा फॉर्च्यूनर, शानदार लुक के साथ देखे क्या होगी खासियत
नए अवतार में एंट्री करने को तैयार है टोयोटा फॉर्च्यूनर, शानदार लुक के साथ देखे क्या होगी खासियत

नए अवतार में एंट्री करने को तैयार है टोयोटा फॉर्च्यूनर, शानदार लुक के साथ देखे क्या होगी खासियत new generation toyota fortuner भारतीय बाजार में नेताओं और बड़े बिजनेसमैन लोगों की पहली पसंद टोयोटा कंपनी की बिग साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है। साथ ही कंपनी इंडियन मार्केट में ग्राहकों का दिल जितने को पूरी तरह तैयार है। कंपनी नया जनरेशन की टोयोटा फॉर्च्यूनर को जल्द ही लांच करने वाली है।
नए अवतार में एंट्री करने को तैयार है टोयोटा फॉर्च्यूनर, शानदार लुक के साथ देखे क्या होगी खासियत
कंपनी इस साल 2024 के लास्ट महीने में या 2025 की शुरुआत में टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार ग्राहकों को इम्प्रेस करने के लिए जल्दी ही लांच करेगी। मौजूदा मॉडल जो IMV प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर TNGA-F आर्किटेक्चर पर आधारित होने वाली है । इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कंपनी नए टैकोमा पिकअप ट्रक, लैंड क्रूज़र 300 एसयूवी और लेक्सस LX500d के लिए करती है। इस टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म हाइब्रिड और आईसीई सहित विभिन्न बॉडी प्रकार के इंजन को सपोर्ट सक्षम है।



