tourist:सरकार ने उठाया बड़ा कदम लोगों को इससे मिलेगी वित्तीय राहत

tourist:सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पर्यटक परमिट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया है. मंत्रालय ने अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण एवं परमिट नियम-2021 की जगह नया नियम लाने के लिए अधिसूचना का मसौदा जारी किया है
बयान के अनुसार, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 11 नवंबर, 2022 को अधिसूचना का मसौदा जारी किया. प्रस्तावित नियम अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण एवं परमिट नियम-2021 का स्थान लेगा.’’ इसमें कहा गया है, ‘‘…अब प्रस्तावित अखिल भारतीय पर्यटन वाहन (परमिट) नियम-2022 के साथ पर्यटक परमिट व्यवस्था बेहतर और मजबूत होगी.
Read more:Raigarh News: रायगढ़ जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल!30 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
वित्तीय राहत मिलने की उम्मीद
प्रस्तावित नियमों का उद्देश्य अखिल भारतीय परमिट आवेदकों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना और अनुपालन बोझ को कम करना है. बयान में कहा गया है कि कम क्षमता वाले वाहनों (दस से कम) के लिए कम परमिट शुल्क के साथ पर्यटक वाहनों की अधिक श्रेणियां प्रस्तावित की गई हैं. इस कदम से कम लोगों के बैठने की क्षमता वाले छोटे वाहनों वाले पर्यटक परिचालकों को काफी वित्तीय राहत मिलने की उम्मीद है
tourist:बयान के अनुसार, बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए परिचालकों को एक सुव्यवस्थित नियामकीय परिवेश उपलब्ध कराने प्रस्ताव किया गया है