Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
ऑटोमोबाइल

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी मारुति सुजुकी ने भारत में नई स्विफ्ट चार पहिया वाहन को कुछ समय पहले लांच किया है। इस कार में कंपनी ने काफी सारे नए फीचर्स ऐड किए हैं। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट भारत की पॉपुलर हैचबैक में शामिल है ।हमेशा ऑटोमोबाइल मार्केट में यह कार नंबर वन पोजीशन पर रहती हैं,आइये आज हम आपको बताते है मारुती की सबसे शानदार  कार के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी

Read Also: लड़कियों के दिलो में घंटी बजाने आया Vivo का ये धांसू स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिल रहा शानदार कैमरा, देखे कीमत

भारत में मारुति सुजुकी कंपनी ने स्विफ्ट की फर्स्ट जेनरेशन 2005 में लॉन्च की थी। उस दौरान इस कार की बसें वेरिएंट की कीमत 3.87 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 4.5 लाख रुपए थी। उसके बाद 2011 में सेकंड जेनरेशन स्विफ्ट कार को लांच किया गया ।सेकंड जेनरेशन शिफ्ट कार की बसें वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 6.38 लाख रुपए थी ।इसके बाद 2014 में इसी कार का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.42 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 6.95 लाख थी ।

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी

2018 में कंपनी ने थर्ड जनरेशन शिफ्ट कार को लांच किया, उस दौरान बेस वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 8.39 लाख रुपए थी ।2021 में इसका नया मॉडल लांच हुआ जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 8.41 लाख रुपए थी ।अब 2024 में 4th जेन स्विफ्ट कार लॉन्च हुई है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख और टॉप वैरियंट की कीमत 9.64 लाख रुपए है‌।

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी

मारुती स्विफ्ट 2005 में लांच हुई स्विफ्ट का 2010 तक रही। इसका वजन 1010 किलोग्राम था। उसके बाद 2010 में लांच हुई कार 2018 तक रही ।इसका वजन 965 किलोग्राम था। 2018 में लांच हुई थर्ड जनरेशन का 2024 तक रही और इसका वजन 905 किलोग्राम था। 2024 में लांच हुई नई स्विफ्ट कार का वजन 925 किलोग्राम है।

टॉप वैरियंट वाली Maruti Suzuki अब पेश है सस्ते दामों में,देखे क़्वालिटी

मॉडल डिटेल

पहले जनरेशन की कार ने 12.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया, वहीं दूसरी जनरेशन की कार ने 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। जब तीसरे जनरेशन की कार लॉन्च हुई तब उसने 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। हाल ही में लांच हुई नई कार 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो कि पहले की तुलना में काफी ज्यादा होगा।

Related Articles

Back to top button