Top Stocks to Buy: नए साल में टाटा स्टील समेत इन 3 शेयर करा सकते हैं ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

Top Stocks to Buy साल 2025 खत्म होने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं। शेयर बाजार के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। बाजार ने साल की कमजोर शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस साल सेंसेक्स ने 8 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ हासिल की है, जिससे निवेशकों को 30.20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। लेकिन बाजार का मौजूदा समय निवेशकों के लिए काफी हलचल भरा बना हुआ है। बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है। ऐसे स्थिति में निवेशक अपना पैसा कहीं भी लगाने के पहले कई बार सोच रहे हैं। इसी बीच, LKP सिक्योरिटी में टेक्निकल एनालिस्ट वात्सल भुवा ने निवेश के लिए तीन स्टॉक बताए हैं, जो टेक्निकल रूप से काफी मजबूत हैं और इनमें मुनाफे की गुंजाइश दिख रही है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नई उड़ान भरने की तैयारी में टाटा स्टील
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाटा स्टील के शेयर पिछले कुछ समय से रेंज बाउंड ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन अब स्थिति बदलती हुई दिख रही है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है, जो इस बात का साफ संकेत है कि यह अब यह उड़ान भरने को तैयार है। टाटा स्टील 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही 50-डे SMA को भी फिर से हासिल कर लिया है। इसके अलावा, RSI इंडिकेटर में भी बुलिश क्रॉसओवर देखा गया है। इसे 175 रुपये के स्तर पर खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए 168 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाना समझदारी होगी, जबकि इसका अगला लक्ष्य 188 रुपये है।
फेडरल बैंक शेयर प्राइस टार्गेट
इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में फेडरल बैंक का प्रदर्शन इन दिनों काफी भरोसेमंद नजर आ रहा है। इस शेयर की सबसे बड़ी खूबी इसका हायर हाई और हायर लो बनाने का सिलसिला है। हाल ही में जब बाजार में थोड़ी अस्थिरता आई, तब इस स्टॉक ने अपने 20-डे के SMA के पास सपोर्ट लिया और वहां से एक शानदार रिकवरी दिखाई। इसमें हिडन बुलिश डायवर्जेंस के संकेत मिल रहे हैं। फेडरल बैंक के शेयरों को 267 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है, जबकि 258 रुपये पर स्टॉप-लॉस की सिफारिश की गई है। वहीं, इसका शॉर्ट टर्म टार्गेट 280 रुपये है।
बजाज ऑटो टार्गेट प्राइस
Top Stocks to Buyवहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने चार्ट पर एक बेहद निर्णाक ब्रेकआउट दिखाया है। इस शेयर ने अपने पिछले स्विंग हाई के ऊपर क्लोजिंग देकर बुलिश मोमेंटम का संकेत दे दिया है। बजाज ऑटो फिलहाल अपने 50-दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है, जो शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव ट्रेंड को दिखाता है। RSI बुलिश क्रासओवर दे रहा है। इसका मतलब है कि स्टॉक में तेजी आने की पूरी संभावना है। एक्सपर्ट ने 9282 रुपये के भाव पर दांव लगाने की सलाह दी है, जबकि 8910 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना अनिवार्य है। वहीं, यह आगामी समय में 9800 रुपये तक जा सकता है
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें, व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।



