रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Top News In Raigarh: 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग लगा रहा शिविर

16 मई को सुबह 10 बजे से भवानी कम्प्यूटरर्स लोक सेवा केन्द्र घरघोड़ा चौक में लगेगा शिविर

Top News In Raigarh:   रायगढ़, 15 मई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाए जाने हेतु जारी निर्देशानुसार परिवहन कार्यालय रायगढ़ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 मई को नगर निगम रायगढ़, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, किरोड़ीमल नगर, बाबा ट्रेवल्स शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़, नगर पंचायत काम्पलेक्स थाना के पीछे लैलूंगा, भवानी कम्प्यूटर घरघोड़ा, राम मंदिर चौक तमनार, स्मार्ट परिवहन सुविधा केन्द्र गर्ग फर्र्नीचर के पास खरसिया में शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 14 मई को सिटी कोतवाली रायगढ़, ट्रेफिक थाना रायगढ़, सतीगुडी चौक रायगढ़, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ में तथा 15 मई को चक्रधर नगर थाना के सामने एचएसआरपी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

Read More:Chhatisgarh Latest News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मुलेर : छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर पहुंचा सुशासन तिहार

Top News In Raigarh:     इसी क्रम में 16 मई को सुबह 10 बजे से भवानी कम्प्यूटरर्स लोक सेवा केन्द्र घरघोड़ा चौक के निकट में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहाँ एचएसआरपी आवेदन के साथ एचएसआरपी फिट भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button