Top Mid Cap Mutual Funds: इन 5 मिड कैप फंड्स ने निवेशकों को बना दिया अमीर, होश उड़ा देंगे ये सालभर के आंकड़े…

Top Mid Cap Mutual Funds भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सुबह करीब 10.30 बजे बाजार में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही थी। आज सेंसेक्स 81,000 और निफ्टी 24,500 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि इस साल मार्च की शुरुआत में सेंसेक्स गिरते-गिरते 73,000 अंकों के करीब पहुंच गया था। भारतीय शेयर बाजार और निवेशकों के लिए निश्चित रूप से ये एक अच्छी खबर है। बाजार ने पिछले कुछ समय में शानदार रिकवरी की है। लिहाजा, म्यूचुअल फंड्स में भी अच्छी-खासी वापसी देखने को मिल रही है। आज हम यहां उन मिड कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने अपने निवेशकों को 38 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
पिछले 5 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में जाने-माने म्यूचुअल फंड हाउस की स्कीम के नाम शामिल हैं। यहां हम आपको जिन टॉप 5 मिड कैप फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इनका डेटा AMFI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।
पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पहले स्थान पर मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड है। इसके डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 37.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्वांट मिड कैप फंड है। क्वांट मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 35.58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Edelweiss Mid Cap Fund
एडलवाइस मिड कैप फंड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, जिसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 34.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Nippon India Growth Fund
पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड है। इसके डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 34.38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
HDFC Mid Cap Opportunities Fund
Top Mid Cap Mutual Fundsलिस्ट में पांचवें स्थान पर एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्चुनिटीज फंड है। एचडीएफसी के इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में 33.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।