Toll Collection System: टोल कलेक्शन के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान…

Toll Collection System:अगर आप भी अक्सर अपनी कार से हाइवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस दौरान कई बार आपको टोल के भुगतान के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार नेशनल हाइवे पर प्राइवेट वाहनों के लिए टोल कलेक्शन के बदले मंथली और एनुअल पास जारी करने पर विचार कर रही है. उन्होंने बताया कि कुल टोल कलेक्शन में प्राइवेट वाहनों की हिस्सेदारी महज 26 प्रतिशत है.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि टोल कलेक्शन बूथ गांवों के बाहर बनाए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी न हो. मंत्री ने कहा, ‘टोल रेवेन्यू का 74 प्रतिशत हिस्सा कमर्शियल वाहनों से आता है. हम प्राइवेट व्हीकल के लिए मंथली या एनुअल पास शुरू करने पर विचार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कुल टोल कलेक्शन में प्राइवेट व्हीकल की हिस्सेदारी महज 26 प्रतिशत है, इसलिए सरकार को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
Read more Congress Leader PR Resign: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, पीआर खुंटे ने पार्टी को कहा अलविदा…
जीएनएसएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम
Toll Collection Systemगडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवे पर फास्टैग के साथ एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में बाधा रहित ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. जीएनएसएस (GNSS) बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम मौजूदा टोल कलेक्शन से बेहतर होगा.’ पिछले साल जुलाई में गडकरी ने कहा था कि जीएनएसएस बेस्ड यूजर्स टोल कलेक्शन सिस्टम के बारे में कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-275 के बेंगलुरु-मैसुरु खंड और हरियाणा में एनएच-709 के पानीपत-हिसार खंड पर एक प्रायोगिक अध्ययन किया गया है.