रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 03 नकबजन गिरफ्तार

Today Raigarh News: *रायगढ़* । पुलिस चौकी जुटमिल क्षेत्र के ग्राम झलमला चौंक स्थित मोबाइल शॉप चलाने वाले नारायण मेहर द्वारा दिनांक 22.02.2022 के शाम दुकान में चोरी की जानकारी चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को दिया गया । चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये लगाया गया जिनके प्रयास से 24 घंटे के भीतर चोरी गई सारी मशरूका के साथ तीन चोर पकड़े गये, जिन्हें न्यायालय बाद जेल दाखिल किया गया है ।

ये भी पढ़ें:शराब तस्करों में राजनांदगांव पुलिस का खौफ, भागे-भागे फिर रहें हैं शराब माफिया

Today Raigarh News:मोबाइल शॉप के संचालक नारायण मेहर (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम मिड़मिड़ा *दिनांक 22.02.2022 को* पुलिस चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को बताया कि इसकी *रतन मोबाईल* नाम से ग्राम झलमला मेन रोड पर मोबाइल दुकान है । दिनांक 15.02.2022 के शाम दुकान बंद कर रिस्तेदारी के शादी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया । जिसके बाद दिनांक 21.02.2022 को सुबह करीब 10:00 बजे दुकान को खोलने गया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर मोबाईल दुकान मे रखे मोबाईल तथा अन्य सामानों की चोरी कर ले गये थे । जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों पर *अप.क्र. 376/2022 धारा 457 ,380 भादंवि* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

चौकी प्रभारी टीआई उत्तम साहू द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये लगाया गया जिस पर उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि जूटमिल क्षेत्र के दो-तीन लड़के पुसौर काम करने झलमला रोड़ से जाते हैं जिन्हें कई बार रात में संदिग्ध देखा गया है । चौकी प्रभारी के निर्देशन पर जूटमिल स्टाफ द्वारा तीन संदिग्ध- अमीर खान उर्फ मोनू निवासी मौदहापारा, मो. अलताफ निवासी बाजीरावपारा और उसके दोस्त मो. शब्बीर निवासी पंजरी प्लांट को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर तीनों मिलकर रात के अंधेरे में पत्थर से दूकान का ताला तोड़कर पुराने मोबाइल, मोबाइल कव्हर,चार्जर आदि की चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरेंडम पर – मोबाईल बनाने का 02 नग मशीन हाट गन, 02 नग डीसी मशीन, 07 नग मोबाईल चार्ज, 40 नग मोबाईल कवर, 05 नग पुराना मोबाईल कुल कीमत करीब 12,000/- रुपये से अधिक की सम्पत्ति की बरामदगी किया गया है । तीनों आरोपी- (1) अमीर खान उर्फ मोनू पिता स्व. बब्लू खान 32 वर्ष निवासी मौदहापारा चौकी जूटमिल (2) मो. अलताफ पिता मो. असलम 23 साल निवासी बाजीरावपारा चौकी जूटमिल (3) मो. शब्बीर पिता मो. शगीर आलम उम्र 23 साल निवासी पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया गया जहां जेल वारंट पर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।

ये भी पढ़े: SP संतोष सिंह के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शराब तस्करों एवं अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध विगत डेढ़ माह में अभियान चलाकर जप्त की गई हजारों लीटर शराब और इतने लोगों को भेज दिया गया जेल, राजनांदगांव पुलिस का खौफ,भागे-भागे फिर रहें हैं शराब माफिया….!!!*

Today Raigarh News: 24 घंटे के भीतर माल मुल्जिम की पतासाजी में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक मो.दिलदार कुरैशी, नरसिंह यादव, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव, जितेन्द्र दुबे, विनय तिवारी, सतीश लकड़ा, सरोज सिदार, हेमंत चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

ये भी पढ़ें: निजात कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले कई सालों से मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से विक्रय करने वाले के खिलाफ बडी कार्यवाही

Related Articles

Back to top button