छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Today CG News: छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पित नक्सलियों और हिंसा पीड़ित परिवारों को CM साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली क़िस्त किया जारी..

Today CG News रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आज 25 सौ परिवारों को पहली क़िस्त जारी कर दी है। बताया गया है कि सीएम ने योजना के लाभार्थियों के लिए कुल 10 करोड़ रूपये हस्तांतरित किये है।

 

Read Too: Chennai Super kings: CSK के प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम कर सकती है रिलीज…

 

 

 

इनमें ज्यादातर लाभार्थी आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार है। सभी के खातों में पहले क़िस्त के तौर पर 40-40 रुपये हस्तांतरित किये गया है। इस मौके मुख्यमंत्री ने सरकार के संकल्पो को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप वे हर गरीब परिवार को आवास मुहैय्या कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नक्सल हिंसा से पीड़ित बस्तर के निर्वासित परिवारों के पुनर्वास और समाज के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

 

कौशल ही समृद्धि का आधार: सीएम साय

 

Today CG Newsइसके अतिरिक्त राजधानी रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम ‘नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला ’में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, ” प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदाय के लिए कौशल, रोजगार और आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हमारी सरकार भी कौशल विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि वे न केवल अपने जीवन को आसान बना सकें, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी भी बन सकें। हमने नई औद्योगिक नीति में ऐसे अनेक प्रावधान किए हैं, जिससे प्रदेश की युवाओं, महिलाओं और जनजातीय जनों को उद्योग एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मजबूत अवसर प्राप्त हो सकें। इस मौके उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत जिले के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button