Today CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा; तीसरी मंजिल की लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत..

Today CG News दुर्ग जिले के भिलाई में आज दर्दनाक हासहा हो गया है. इस हादसे में एक युवक की मौद हो गई. दरअसल, यहां के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सुपेला केएक व्यावसायिक परिसर में मंगलवार को यहां यह घटना घटी. जब लिफ्ट के खुले गेट से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजा बांदा के रूप में हुई है.
Read more Nyasa Devgn Viral Pics: देसी अवतार में दिखी निसा देवगन, 6 लाख से ज्यादा का लहंगा पहनकर ढाया कहर…
जानिए पूरी घटनाक्रम
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राजा बांदे ने तीसरी मंजिल पर लिफ्ट का बटन दबाया था. इस दौरान लिफ्ट ऊपर नहीं आई, लेकिन उसका दरवाजा खुल गया. अंधेरे और असावधानी के चलते राजा यह भांप नहीं सका कि लिफ्ट वहां मौजूद नहीं है और जैसे ही उसने अंदर कदम रखा, वह सीधे नीचे लिफ्ट के खाली शाफ्ट में गिर गया.
आखिर कैसे खुला रह गया दरवाजा
Today CG Newsघटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने रस्सी के सहारे गंभीर रूप से घायल राजा को लिफ्ट के होल से बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बचाव के दौरान युवक होश में था और उसने आंखें भी खोली थीं. इधर मृतक के परिजनों ने प्रबंधन पर सवाल उठाए है कि लिफ्ट का दरवाजा आखिर कैसे खुला रह गया.