Tina Datta: इस टीवी एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल, कहा
Tina Datta On TV Actors Life: यूं तो टीवी एक्टर को लोग बॉलीवुड एक्टर्स के मुकाबले कमतर आंकते हैं लेकिन आपको बता दें कि उनका काम किसी बॉलीवुड स्टार से कहीं ज्यादा हेक्टिक होता है और इस बात का खुलासा खुद एक टीवी एक्ट्रेस ने किया है, जिन्होंने कई सुपरहिट टीवी शोज किए हुए हैं और ये एक्ट्रेस इन दिनों बिग बॉस में है और हाल ही में उनके बयान ने टीवी जगत में खलबली सी मचा दी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘बिग बॉस’ की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट टीना दत्ता (Tina Datta) की. टीना ने बताया कि टीवी एक्टर होना कोई हंसी-मजाक नहीं है. इसके लिए बेहिसाब सैक्रिफाइज और गजब का डिसिप्लिन और डेडिकेशन भी होना चाहिए.
टीना ने किया खुलासा
टीना दत्ता इन दिनों बिग बॉस में हैं और अपना खेल खेल रही हैं. हाल ही में उन्होंने अंकित गुप्ता के साथ बातचीत में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री को लेकर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने टीवी जगत से जुड़ी कई हैरान कर देने वाली बातें भी बताईं. टीना दत्ता ने बताया कि भारतीय टीवी जगत में काम करने का मतलब है कि आप अपनी जिंदगी के 14-15 घंटे किसी सीरियल को दे रहे हो. आपके पास इतना भी वक्त नहीं रहता है कि आप अपने परिवार को भी वक्त दे सको.
पर्सनल कामों के लिए नहीं मिल पाता समय
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीना कहती हैं कि किस तरह शूटिंग की वजह से लोगों की निजी जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाती है. एक्ट्रेस ने कहा- कई शूट इतने लंबे होते हैं कि आपका पूरा शेड्यूल ही बिगड़ जाता है. महीने में भी शायद ही कोई छुट्टी मिलती है. कलाकारों का सारा वक्त सेट पर ही बीत जाता है. पूरे वक्त वो बस काम करते रहते हैं और फैमिली से नहीं मिल पाते.
बिग बॉस में क्या चल रहा
Tina Datta On TV Actors Life :बिग बॉस अपडेट्स की बात करें तो इस बार शो में काफी दमदार कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जो दर्शकों को फुल एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. वहीं पहले हफ्ते जहां घरवालों ने अलग-अलग कारण बताते हुए साथी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया था जिसके बाद 5 घरवालों का नाम सामने आया था जो खतरे में थे लेकिन सलमान ने इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट पर रियायत बरती है और किसी को एलिमिनेट नहीं किया है.