मारुती की इस कार ने मचाया तहलका, प्रीमियम फीचर्स के सेरमेंट में सबसे कम कीमत में उपलब्ध

दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की मारुती कितने दमदार फीचर वाली करो का निर्माण करती है और इसी के सत्रह आपको इसे कम कीमत में भी उपलब्ध कराती है. Maruti Suzuki देश में फॅमिली फ्रेंडली कार बनाने के लिए मशहूर हैं . इसी के साथ Maruti Baleno के साथ जो की अब भारत की प्रीमियम कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी हैं. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में प्रीमियम कार सेगमेंट में हैचबैक कार की काफी सेल देखने को मिली हैं. ये सबसे ज्यादा बिक्री वाली प्रीमियम हैचबैक बन चुकी है.
अआप्की जनकारी के लिए बता दे की पिछले फिनांशल ईयर में Maruti Baleno की टोटल 1,95,660 यूनिट सेल हुई हैं और इसी के साथ इसके पीछे सेकंड नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही जिसकी कुल 70,162 यूनिट बिक्री हुई. मारुती ने अपनी बिक्री से मार्किट में तहलका मचा दिया है. आइये हमारे आर्टिकल की मदद से इसके प्रीमियम फीचर्स के बारे में जानते है.
मारुती की इस कार ने मचाया तहलका, प्रीमियम फीचर्स के सेरमेंट में सबसे कम कीमत में उपलब्ध
आपको बता दे की Maruti Baleno 5-सीटर हैचबैक कार है इसमें 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 90bhp पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं. इसी के साथ आपको इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से पेअर किया गया है. Maruti Baleno CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं. इसी के साथ ये कार आपको पेट्रोल इंजन के साथ 24km/l तक का माइलेज देती हैं.
यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत
वही पर देखा जाये तो Maruti Baleno के इंटीरियर मैं काफी सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे 9-इंच का Touchscreen infotainment system, wireless charger, cruise control फीचर के साथ Apple और Android CarPlay जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए भी मिलती हैं. इसी के साथ बात करे इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 9.88 लाख रुपये तक रखी गयी है. इसमें आपकी सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.



