इस कार ने उड़ाए स्विफ्ट, डिजायर, पंच के होश, बनी लाखो दिलो की धड़कन, देखें टॉप-10 कारों की लिस्ट

मारुती जो की अपनी शानदार गाड़ियों के निर्माण के लिए बहुत मशहूर है, मारुती सुजुकी वैगनआर ने फिर एक बार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है. इस दौरान 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री हुई है.
भारत मे मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें बहुत पॉपुलर है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चला है की मारुति सुजुकी वैगनआर ने लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में भी बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर की इस दौरान 2,00,177 यूनिट कार की बिक्री हुई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है।
साथ ही दूसरे नंबर पर 1,95,660 यूनिट बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो रही और तिस्लि लिस्ट पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही जिसकी 1,95,321 यूनिट बिक गई। आइये जाने 2023-24 के दौरान कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में कौन सी कारों ने अपनी जगह बनाई।
इस कार ने उड़ाए स्विफ्ट, डिजायर, पंच के होश, बनी लाखो दिलो की धड़कन, देखें टॉप-10 कारों की लिस्ट
टाटा की दो कारें हुईं शामिल
कार की इस लिस्ट में 1,71,697 यूनिट बेचकर चौथे नंबर पर टाटा नेक्सन रही. साथ ही इसके पांचवें नंबर पर टाटा पंच रही जिसने की इस दौरान कुल 1,70,076 यूनिट कार की बिक्री की. छठे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा रही और इसकी कुल 1,69,897 यूनिट कार की बिक्री हुई. कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर रही और इसकी कुल 1,64,517 यूनिट कार की बिक्री की.
यह भी पढ़े:- Ktm का मार्केट बंद करने आ गई Yamaha MT 15 की नई जबरदस्त फिचर्स वाली बाइक
हुंडई क्रेटा ने दिखाया दम
इसी के साथ दूसरी और फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान कार बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर क्रेटा रही. हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 1,61,653 यूनिट कार की बिक्री की. इसी के साथ नौवें नंबर पर देश की सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर मारुति अर्टिगा रही जिसकी 1,49,757 यूनिट कार की बिक्री हुई. दसवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही जिसकी 1,41,462 यूनिट कार की बिक्री हुई.
यहां देखें टॉप-10 कारों की लिस्ट
1.Maruti Suzuki WagonR- 200,177 यूनिट्स
2. Maruti Suzuki Baleno- 195,607 यूनिट्स
3. Maruti Suzuki Swift- 195,321 यूनिट्स
4. Tata Nexon- 171,697 यूनिट्स
5. Tata Punch- 170,076 यूनिट्स
6. Maruti Suzuki Brezza- 169,897 यूनिट्स
7. Maruti Suzuki Dzire- 164,517 यूनिट्स
8. Hyundai Creta- 161,653 यूनिट्स
9. Maruti Suzuki Ertiga- 149,757 यूनिट्स
10. Mahindra Scorpio- 141,462 यूनिट्स
यह भी पढ़े:- आ रही है Honda Hornet की धासू लुक वाली जबरदस्त बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ