ऑटोमोबाइल

6 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है ये तीन लाजवाब SUV , बेह्तरीन फीचर्स के साथ जानिए नाम

6 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है ये तीन लाजवाब SUV , बेह्तरीन फीचर्स के साथ जानिए नाम,आज के समय पर हर कोई यही चाहता है की उसके पास भी अपनी खुद की एक अच्छी सी कर हो. इसी के साथ अभी के समय पर भारत में SUV का बहुत क्रेज चल रहा है. हालांकि एक प्रॉपर एसयूवी की कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होती है और वही कॉन्पैक्ट एसयूवी 10 लाख रुपए है. लेकिन अगर आपका भी बजट कम है और आप भी कार लेने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसी कार्स की जानकारी जिसको की आप 6 से 7 लाख रुपए में भी अपना बना सकते है. Renault और हुंडई की तरफ से आने वाली इन एसयूवी की कीमत ₹6 लाख रुपए के आसपास है. बने रहिये हमारे इस शानदार से आर्टिकल के साथ और जानिए इनके नाम और फीचर्स.

यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

टाटा पंच (Tata Punch)

आपकी जानकारी केलिए बता दे की मार्च 2024 में टाटा पंच की सेल सबसे ज्यादा हुई है. इसी के साथ इस कार ने मारुति बलेनो और स्विफ्ट जैसी कार को पीछे छोड़ा है. आपको बता दे की इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है. साथ ही आपको इसमें प्रीमियम फीचर के तौर पर सनरूप भी मिलता है. इतना ही नहीं इसमें आपको सनरूप के आलावा कई सारे तगड़े फीचर्स दिए जाते ही. हालांकि इसमें आपको फोर बाई फोर नहीं मिलता लेकिन फिर भी यह एक अच्छी कॉन्पैक्ट एसयूवी है.

6 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है ये तीन लाजवाब SUV , बेह्तरीन फीचर्स के साथ जानिए नाम

ह्युंडई एक्सटर (Hyundai Exter)

हमारी लिस्ट की ये दूसरी सबसे कंटाप कार है. इसका नाम हुंडई एक्स्ट्रा है, जो की टाटा पंच की बिक्री तेज हो गई तो इस कोरियन कंपनी ने भी इस सेगमेंट में अपनी एक शानदार एसयूवी को लांच किया. आपको बता दे की ये आपको दिखने में भले ही खाश न लगे लेकिन इसके फीचर्स आपका दिल जीत लेंगे. ₹6 लाख में आने वाली इस एसयूवी में काफी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और इन्ही कारणों की वजह से इस कार को ग्राहकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभी

Renault Kiger और Nissan Magnite

दोस्तों इस लिस्ट की तीसरी कार है रेनॉल्ट किगेर और निसान मैग्नाइट जो की दोनों एक ही प्लेटफार्म पर बनाए गए हैं. लेकिन आपको इनके लुक और डिजाइन में बहुत अन्तर मिलता है. आपको बता दे की निसान मैग्नाइट एक बाॅक्सी डिजाइन के साथ आती है और इसी के साथ रेनॉल्ट काइगर का लुक कूपे एसयूवी जैसा है. यही कारण है की Renault Kiger अन्य किसी भी एसयूवी से थोड़ी अलग दिखती है. अगर आप इसे खरीदते है तो आपको ₹6 लाख रुपए की जरुरत पड़ती है.

Related Articles

Back to top button