लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दीखते है ये लक्षण,हो जाये सावधान,जाने पूरी जानकारी
लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दीखते है ये लक्षण
लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दीखते है ये लक्षण, हो जाये सावधान,जाने पूरी जानकारी आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दीखते है ये लक्षण, हो जाये सावधान,जाने पूरी जानकारी
Read Also: ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत में ही शरीर में दिखने वाले लक्षण,जाने पूरी जानकारी
बैंगनी रंग का रैशेज दिखना(Purple coloured rashes appear)
लिवर में खराबी होने की स्थिति में मरीजों की स्किन पर बैंगनी रंग का रैशेज दिख सकता है। दरअसल, स्किन में छोटी रक्त वाहिकाओं से ब्लीडिंग की वजह से छोटे दाने या बड़े धब्बों का एक दाने नजर आता है। इस स्थिति में आपको एक बार अपने डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है।
चेहरे और आंखों की स्किन का रंग पीला होना(Yellowing of the skin of the face and eyes)
लिवर डैमेज या फिर लिवर में अगर किसी तरह की खराबी हो जाए, तो इस स्थिति में पीलिया होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। इसकी वजह से स्किन, नाखून और आंखों का रंग पीला दिखता है। ऐसी स्थिति में आपको एक बार अपने डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है।
स्किन पर खुजली होना(Itching on the skin)
लिवर में खराबी की स्थिति में मरीजों की स्किन पर काफी ज्यादा खुजली होने लगती है। दरअसल, लिवर खराब होने पर शरीर में अतिरिक्त गंदगी जमा होने लगती है, जिसके कारण स्किन पर खुजली और रैशेज होने लगते हैं। इसलिए आपको थोड़ा अधिक सतर्क होने की जरूरत होती है
लिवर डैमेज होने से पहले चेहरे पर दीखते है ये लक्षण, हो जाये सावधान,जाने पूरी जानकारी
स्किन काफी ड्राई नजर आना(Skin looks very dry)
लिवर में खराबी की स्थिति में मरीजों की स्किन काफी ज्यादा ड्राई नजर आती है। दरअसल, लिवर में अगर किसी तरह की तकलीफ होने लगे, तो इसकी वजह से स्किन मॉइस्चराइज नहीं हो पाती है। ऐसे में स्किन काफी ड्राई नजर आ सकती है।