मनोरंजन

बुढ़ापे में भी पटाखा बने कहर ढाती है ये बॉलीवुड की हसीनाएं,जाने पूरी जानकरी

बुढ़ापे में भी पटाखा बने कहर ढाती है ये बॉलीवुड की हसीनाएं

बुढ़ापे में भी पटाखा बने कहर ढाती है ये बॉलीवुड की हसीनाएं,जाने पूरी जानकरी आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

बुढ़ापे में भी पटाखा बने कहर ढाती है ये बॉलीवुड की हसीनाएं,जाने पूरी जानकरी

Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स

दिवाली पार्टी में बॉलीवुड क्वीन्स का जलवा

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं ने खूब जलवा बिखेरा। ग्लिटर ड्रेस में रवीना तो बॉडीकॉन साड़ी में शिल्पा, रेखा जी एकदम ही एक से बढ़कर एक लग रही थीं। देखें किसने क्या पहना था और कौन सबसे खराब या अच्छा लगा।

सोनाली बेंद्रे(Sonali Bendre)

बनारसी सिल्क से सिल्वर शरारा और बोट नेक वाली कुर्ती सूट में सोनाली बेंद्रे वाकई बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। सिंपल लुक का दुपट्टा भी अच्छा लग रहा है। हालांकि ज्वेलरी अगर कंट्रास्ट में डार्क रंग वाली होती तो लुक और खिलकर आता।

उर्मिला मातोंडकर(urmila matondkar)

चटक नीले शरारा और शॉर्ट लेंथ की कुर्ती में उर्मिला जी कमाल लग रही हैं। जैकेट पैटर्न का ये कुर्ता सेट इन दिनों वापस ट्रेंड में छा रहा है।

काजोल और रवीना टंडन(Kajol and Raveena Tandon)

ग्लिटर के एकदम चमकीले को ऑर्ड सेट में हालांकि काजोल और रवीना जी दोनों ही फैंस को कम अच्छे लगे थे। गुलाबी ड्रेस काजोल को लुक को बहुत बल्कि बना रही थी। वहीं रवीना टंडन का ड्रेस भी ठीक ठाक ही था, उनकी हील्स से लुक और बुरा लग रहा था।

गौरी और करिश्मा कपूर(Gauri and Karisma Kapoor)

शाहरुख खान की बीवी गौरी खान ने काले रंग की साड़ी पहनी थी, गौरी की साड़ी काफी डल सी लग रही थी, हालांकि ब्लाउज अच्छा था। वहीं करिश्मा का सिंपल सटल ब्लू चंदेरी सिल्क साड़ी का लुक भी अच्छा था लेकिन कुछ बहुत अलग हटके नहीं था

बुढ़ापे में भी पटाखा बने कहर ढाती है ये बॉलीवुड की हसीनाएं,जाने पूरी जानकरी

शिल्पा और रेखा जी(Shilpa and Rekha)

टर्टल नेक की नेट और सीक्वेन की साड़ी ड्रेस में शिल्पा शेट्टी वाकई कमाल लग रही थीं। उनका मेकअप ड्रेस स्टाइलिंग ऑन पाइंट था। वहीं रेखा जी की चटक ऑरेंज और पीली साड़ी भी दिवाली के हिसाब से लाजवाब लगी।

Related Articles

Back to top button