अन्य खबर

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया जबरदस्त उछाल , 70 हजार के ऊपर पहुंचा बिटकॉइन

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया जबरदस्त उछाल , 70 हजार के ऊपर पहुंचा बिटकॉइन आपको बता दे की क्रिप्टोकरेंसी मेबहुत मजबूत हुआ है शायद आपको नहीं पता होगा, चलिए हम आपको बता दे की इस साल के जनवरी महीने के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दे दी थी। यह बिटकॉइन के लिहाज से बहुत बड़ा फैसला था। आपको बता दे की इससे पहले एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन, कई कॉरपोरेट विवादों व बैंकों के दिवालिया होने को वजह से क्रिप्टोबाजार में काफी मंदी छा चुकी है, जिसके वजह से क्रिप्टोकरेंसी में बहुत उछाल देखने को मिला है।

आपो हम बता दे कीक्रिप्टोकरेंसी के मजबूत होने की वजह से बिटकॉइन की कीमत एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। क्रिप्टो बाजार में जारी उठा-पटक के बीच पहली बार यह डिजिटल करेंसी 70,000 डॉलर का लेवल पार कर गई। हाल के दिनों में अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की लॉन्चिंग के बाद ही बिटकॉइन भी बहुत तेज रफ़्तार सर आगे बढ़ रहा है।

Jio फिर लाया Free Offer, मिल रही पुरे 50 दिनों की वेलिडिटी , सुपर फ़ास्ट स्पीड के साथ देखे पुरी जानकारी

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया जबरदस्त उछाल , 70 हजार के ऊपर पहुंचा बिटकॉइन

कारोबारी सेशन के दौरान 70,000 के पार हो चूका है बिटकॉइन

आपको बता दे की प्राप्त सूचना के मुताबिक बिटकॉइन के इतनी रफ़्तार से आगे बढ़ने पर निवेशकों की भारी दिलचस्पी के चलते शुक्रवार को बिटकॉइन पहली बार 70,000 डॉलर के स्तर को पार कर गया। इसमें सबसे बड़ा कारण यूएस ईटीएफ रहा। आपको बता दे की बीते हुए सप्ताह में करोडो अरबो डॉलर इसमें निवेश किये गए जिसके बाद से ही बिटकॉइन ने इतनी रफ़्तार पकड़ी है।

अमेरिका में ईटीएफ को आदेश प्राप्त करने के बाद क्रिप्टोबाज़ार में आई नयी उड़ान

हम आपको बता दे की बिटकॉइन की इतनी लम्बी उड़ान की कामयाबी की वजह इसी साल जनवरी के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दे दी थी। यह बिटकॉइन के लिहाज से बहुत बड़ा फैसला था। इससे पहले एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन, कई कॉरपोरेट विवादों व बैंकों के दिवालिया होने के कारण क्रिप्टोबाजार में मंदी छाई रही थी। कई संस्थागत निवेशकों ने भी क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सुस्ती को देखते हुए उससे दूरी बना ली थी। जिसके बाद की अमेरिका के द्वारा ईटीएफ को मंजूरी मिलने के बाद बिटकॉइन को एक नई उड़ान मिल चुकी है।

हम आपको बता दे की बिटकॉइन की इस नई उड़ान शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे बिटकॉइन $68,491.26 (₹56,01,585) के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, इथेरियम में 3,933.88 डॉलर (₹ 3,20,089) के भाव पर कारोबार होता दिखा। इसके अलावे टीथर, बाइनांस कॉइन (बीएनबी), सोलाना, यूएसडी कॉइन और डॉजकॉइन में भी हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है ।

6GB जोरदार रैम और 128GB के बढ़िया स्टोरेज के साथ भारतीय मार्केट में आ गया 64MP वाला Vivo का 5g phone

Related Articles

Back to top button