Thecha Recipes : खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगा ठेचा ,स्वाद इतना चटाकेदार की उंगलिया चाटते रह जाओगे
Thecha Recipes : खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगा ठेचा ,स्वाद इतना चटाकेदार की उंगलिया चाटते रह जाओगे

Thecha Recipes : खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगा ठेचा ,स्वाद इतना चटाकेदार की उंगलिया चाटते रह जाओगे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम कई तरह के फूड आइटम्स ट्राई करते हैं जैसे- अचार चटनी । लेकिन खाने का जायका बढ़ाने के लिए ठेचा ट्राय कर सकते हैं। इसे आप कई तरीकों से बना सकते हैं जो स्वादिष्ट और चटाकेदार होता हैं कि
ज्यादातर लोग खाने के बड़े शौकीन होते हैं, उन्हें खाने में चटपटी चीजें बहुत पसंद आती है। अक्सर सादे दाल-चावल के साथ अचार और पापड़ का कॉम्बीनेशन बेस्ट होता है। इससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप पराठे, दाल-चावल आदि के साथ अचार खाते-खाते बोर चुके हैं, तो सादे खाने को कुछ चटपटा और मसालेदार बनाने के लिए आप ठेचा ट्राय कर सकते है ।
Thecha Recipes : खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगा ठेचा ,स्वाद इतना चटाकेदार की उंगलिया चाटते रह जाओगे
ठेचा महाराष्ट्र में डिश है ,जिसे कई प्रकार से बनाया जाता है। लेकिन मुख्य तौर पर हरी मिर्च, मूंगफली और लहसुन से इसे बनाया जाता है तो खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। अलग-अलग प्रकार से बनने वाले ठेचा रेसिपीज जो स्वाद से भरपूर होती है।