देश

रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, गांववालों ने पकड़ कर मंदिर में करा दी शादी

today hindi news:Jharkhand : रमेश महतो और ममता कुमारी का बीते 3 वर्षों से प्रेम चल रहा था. दोनों चुप-चुप कर मिला करते थे. दोनों के प्रेम संबंधों की चर्चा धीरे-धीरे जब परिजनों और गांववालों को हुई तो वो आगबबूला हो गए. शनिवार की रात जब प्रेमी रमेश महतो ममता

Jharkhand News:गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया

झारखंड के रामगढ़ (Ramgarh) जिले में रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका (Girlfriend) से मिलने जाना एक प्रेमी को भारी पड़ गया. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के जामसिंग की है. रात के अंधेरे में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पंचायती करने के बाद मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.

Jharkhand News:गिद्दी थाना क्षेत्र

मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बलसागरा के रहने वाले रमेश महतो का जामसिंग की एक युवती से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. शनिवार की रात को रमेश सबकी नजरों से बचते-बचाते अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. इस बीच वहां पहले से घात लगा कर बैठे गांववालों और लड़की के परिजनों ने उसे धर दबोचा.

Jharkhand News:3 वर्षों से प्रेम चल रहा था

रमेश महतो और ममता कुमारी का बीते 3 वर्षों से प्रेम चल रहा था. यह दोनों चुप-चुप कर मिला करते थे. दोनों के प्रेम संबंधों की चर्चा धीरे-धीरे जब परिजनों और गांववालों को हुई तो वो आगबबूला हो गए. उन्होंने रमेश महतो को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. शनिवार की रात जब प्रेमी रमेश महतो ममता से मिलने के लिए उसके घर में दबे पांव घुसा, तो पहले से वहां मौजूद लोगों ने उसे धर-दबोचा. बाद में पंचायती के बाद प्रेमी युगल की विधिवत मंदिर में ले जाकर शादी करा दी गई.

Jharkhand News: सहमति और रजामंदी

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की सहमति और रजामंदी के बाद विवाह के बंधन में बांध दिया गया है ताकि दोनों वैवाहिक जीवन यापन करते हुए समाज में प्रतिष्ठा के साथ रह सकें.

Related Articles

Back to top button