मनोरंजन

The Taj Story: Paresh Rawal की फिल्म The Taj Story का टीजर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

The Taj Story एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. सामने आया फिल्म का टीजर ताजमहल के दृश्य से शुरू हो रहा है.

 

टीजर में क्या है?

बता दें कि टीजर में परेश रावल (Paresh Rawal) ताजमहल के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं ‘ताजमहल दुनिया के सबसे महान स्मारकों में से एक है. कुछ लोगों के लिए यह एक मकबरा है और कुछ के लिए यह एक मंदिर है.’ टीजर के आखिर में परेश रावल पूछते हैं ‘आपको क्या लगता है? क्या है इसकी कहानी?’ टीजर में ताज महल दिखाने के साथ अजान और मंदिर की घंटी सुनाई देती है. इस फिल्म के जरिए मेकर्स बड़े पर्दे पर इतिहास की कहानी दिखाने वाले हैं.

 

 

read more SBI Bank: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, कल बंद रहेगी डिजिटल ट्रांजैक्शन सर्विस; नहीं कर पाएंगे UPI और NEFT ट्रांजैक्शन!

 

कब रिलीज होगी फिल्म

The Taj Storyफिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (The Taj Story) की बात करें तो इस फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास भी नजर आएंगे. ये फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं

Related Articles

Back to top button