देश

ट्रेन में सफर करती महिला के पास जो मिला उसे देख कर हैरान हो गए अफसर,जाने पूरी जानकारी

ट्रेन में सफर करती महिला के पास जो मिला उसे देख कर हैरान हो गए अफसर

ट्रेन में सफर करती महिला के पास जो मिला उसे देख कर हैरान हो गए अफसर,जाने पूरी जानकारी आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

ट्रेन में सफर करती महिला के पास जो मिला उसे देख कर हैरान हो गए अफसर,जाने पूरी जानकारी

Read Also: सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है ये हरे कलर की दिखने वाली चीज़,जाने पूरी जानकारी

इस दौ रान वो हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के संपर्क मे आई. पैसों के लिये आर्म हैंडलर का काम करने लगी. दो असलहा तस्करों अंकित पांडेय और रोशन यादव ने उसे कारतूसों की खेप दी थी और छपरा पहुंचाने को कहा था. जीआरपी और पुलिस दोनों बाकी नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है. अंकित पांडेय और रोशन यादव गाजीपुर के रहने वाले हैं.

जीआरपी बलिया थाना प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह वाराणसी से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन (नंबर 05446) से 20 साल की युवती मनिता सिंह अपनी सीट के पास बड़ा सा ट्रॉली बैग रखे थे. शक होने पर जीआरपी ने बैग की तलाशी देने को कहा. ट्रॉली बैग में 750 जिंदा कारतूस देखकर हर कोई हैरान रह गया.

ट्रेन में सफर करती महिला के पास जो मिला उसे देख कर हैरान हो गए अफसर,जाने पूरी जानकारी

सीओ सवीरल गौतम ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे के करीब बलिया जीआरपी ने एक युवती को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 750 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं. युवती ने बताया कि उसको ये कारतूस अंकित पांडेय नामक व्यक्ति ने दिए थे. कारतूस वह बनारस से छपरा लेकर जा रही थी. छपरा में कारतूस की डिलीवरी की जानी थी. बलिया रेलवे स्टेसन पर कारतूस मिलने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले जीआरपी ने 28 दिसंबर को रेलवे स्टेशन से 825 अवैध कारतूस और देशी तमंचे बरामद किए थे

Related Articles

Back to top button