ऑटोमोबाइल

हायाबुसा की 25वीं एनिवर्सरी एडिशन पर आ रही है नई बाइक अपने तगड़े के लुक साथ, लौट रही है अपने धांसू लुक और डिजाइन के साथ

हायाबुसा की 25वीं एनिवर्सरी एडिशन पर आ रही है नई बाइक अपने तगड़े के लुक साथ, लौट रही है अपने धांसू लुक और डिजाइन के साथ ,क्या आप भी अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में है. अगर है तो आज हम आपको एक बहुत ही शानदार स्पोर्ट्स बाइक की जानकरी देने वाले है. आपको बता दे की सुजुकी हायाबुसा इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट बाइक है , इंडिया में युवाओ के द्वारा इस खूंखार बाइक को बेहद पसंद किया गया है. लोगो के द्वारा इसकी स्पीड एन्जान और लुक को बहुत पसंद किया जाता है. इस बाइक ने पिछले 25 सालों से भारतीय सड़कों पर राज किया है, तो लीजिए खुशखबरी – हायाबुसा की 25वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए सुजुकी एक धमाकेदार स्पेशल एडिशन लेकर आ रही है. जो की ग्राहकों के लिए बहुत ही धमाकेदार न्यूज़ है.

यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इस स्पोर्ट्स बाइक में बेहद ही शानदार इंजन मिल रहा है. इसमें आपको 1340 सीसी का इन-लाइन फोर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन आपको 190hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क देगा.जो की आपके राइडिंग अनुभव को और तेज करेगा. राइडिंग का मज़ा दोगुना करने के लिए इस इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ-साथ बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी लगाया गया है. ये शिफ्टर आपको गियर बदलने में काफी मदद करेगा.ये काफी कूल फीचर्स है.

हायाबुसा की 25वीं एनिवर्सरी एडिशन पर आ रही है नई बाइक अपने तगड़े के लुक साथ, लौट रही है अपने धांसू लुक और डिजाइन के साथ

ह्यबूसा की एनिवर्सरी पर ग्राहकों के लिए नई बाइक अपने स्पेशल एडिशन के साथ आ रही है. स्टैंडर्ड मॉडल के उलट, 25वीं एनिवर्सरी एडिशन में आपको आकर्षक ऑरेंज और ब्लैक का डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगा. इतना ही नहीं आपको इसमें कंपनी ने इस बाइक को और भी खास बनाने के लिए कई एडिशनल फीचर्स भी शामिल किए हैं. साथ ही आपको इस बाइक में बेहद ही खाश ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के इनर पार्ट्स पर गोल्डन एनोडाइज्ड फिनिश देखने को मिलेगा.जो की काफी स्टाइलिस है.

यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

25वीं एनिवर्सरी एडिशन को और भी खास बनाने के लिए सुजुकी ने कुछ स्पेशल डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल किए हैं. इस मॉडल को और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फ्यूल टैंक पर आपको एक नया 3D सुजुकी एंबलम भी देखने को मिलेगा.इसी के साथ आपको ये छोटे-छोटे बदलाव इस बाइक को और भी प्रीमियम लुक देते हैं.आपको बता दें कि सुजुकी ने अपनी स्टैंडर्ड हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था. लेकिन 25वीं एनिवर्सरी एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा है, यानी 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम). मगर, कंपनी इस खास मौके पर 80,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है. इसलिए आगरा आपको भी अपने लिए एक शानदार बाइक की तलाश यही तो ये आपके लिए बेस्ट होने वाली है.

Related Articles

Back to top button