ऑटोमोबाइल मार्किट में Royal Enfield का रुतबा समाप्त करने आ गयी है नई बाइक, देगी 34kmpl का दमदार माइलेज

ऑटोमोबाइल मार्किट में Royal Enfield का रुतबा समाप्त करने आ गयी है नई बाइक, देगी 34kmpl का दमदार माइलेज,आपको तो पता ही की आज के समय पर मार्किट में जब भी धकड़ बाइक्स की बात होती तब सबसे पहला नाम royal enfield का आता है. ऐसे में जिस किसी के भी पास ये बाइक होती है उसका एक अलग सा रुतबा होता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की मार्किट में इसका धंधा ठप्प करने के लिए दमदार क्रूजर बाइक जावा पेराक (Jawa Perak) भारतीय बाजार में धूम मचा रही है.अगर आप एक ऐसी क्रूजर की तलाश में हैं जो रोड प्रजेंस के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देती है. तो आइये हमारी पोस्ट के माध्यम से इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करते है.
मार्किट में इस गाड़ी को अपने दमदार इंजन के लिए जाना जाता है जो की Royal Enfield के इंजन से भी दमदार है. आपको बता दे की जावा पेराक में आपको 334 सीसी का BS6 इंजन मिलता है, जो 39.9 PS की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसी के साथ ये इंजन आपको सड़क पर दमदार परफॉर्मेंस देने का दम रखता है. साथ ही, इसका स्टाइलिश लुक भी आपको काफी पसंद आएगा. इसमें आपको सिंगल सीट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और चौड़े हैंडलबार मिलता है जो की इस गाड़ी को काफी आकर्षक बनाते है और आपको एक अलग पहचान देते है. Jawa Perak रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकता है.
ऑटोमोबाइल मार्किट में Royal Enfield का रुतबा समाप्त करने आ गयी है नई बाइक, देगी 34kmpl का दमदार माइलेज
आपको बता दे की ये गाड़ी वैसे तो फीचर्स के मामले में सीधा Royal Enfield को टक्कट देती है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स मिल रहे है. इसमें आपको एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन एग्जॉस्ट, एनालॉग फ्यूल गेज, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे तगड़े फीचर्स दिए जा रहे है और इसी के साथ इसमें आपको डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी फीचर्स मिलकर आपको एक सुरक्षित और आरामदायक राइड का अनुभव देते हैं. आपको ये बाइक बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है.
आप जब भी कोई गाड़ी खरीदते है तो आप सबसे पहले उसके फीचर्स के बारे में और उसके उसके माइलेज के बारे में जानते है. इसलिए आपको बता दे की इस गाड़ी में आपको Royal Enfield से भी बढ़िया माइलेज दिया जा रहा है. इसमें आपको लगभग 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलता है, जो कि इस सेगमेंट की अन्य क्रूजर बाइक्स के मुकाबले काफी अच्छा है. इसकी इसी खासियत की वजह से आप इसे आप लब्मी राइड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है. दोस्तों इस धांसू जावा पेराक की एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2.13 लाख रुपये के करीब है.दोस्तों अगर आप लम्बी टूर के लिए जाना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.