‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को घर से न निकलने की मिली धमकी…

The Kerala Story फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. एक तरफ कुछ राज्यों में इसके खिलाफ दुष्प्रचार जारी है तो वहीं दूसरी तरफ तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है. इस बीच फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी मिलने का मामला सामने आया है.
‘द केरल स्टोरी’ के क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने क्रू से कहा है कि उन्होंने फिल्म की कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया और उन्हें घर से अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए. फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा प्रदान की है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
Also read सरकार फिर से शुरू करेगी गैस सब्सिडी, सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर..
तीन दिन में कमाए 35 करोड़ रुपए
The Kerala Storyएक तरफ फिल्म की कहानी को लेकर एक धड़ा आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस में ‘द केरल स्टोरी’ रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. विरोध के बावजूद तीन दिनों के अंदर यह फिल्म 35.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 8.03 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, रविवार को इसकी ग्रोथ काफी बढ़ गई और फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की.



