देशमनोरंजन

The Kashmir Files : घर के नीचे लगी पंडितों की लाइन, एक्टर ने बताई वजह

अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है,
किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.
इस फिल्म की अब तक बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office Collection) पर धमाकेदार कमाई हो चुकी है.

दर्शकों ने फिल्म को लेकर शानदार रिस्पॉन्स दिया है.
अनुपम खेर समेत इस फिल्म के तमाम एक्टर्स पब्लिक से मिले रिएक्शन (Public Reaction To The Kashmir Files) से काफी संतुष्ट हैं.
अब अनुपम खेर ने बताया है कि जब से उनकी फिल्म रिलीज हुई है उनके जीवन में क्या क्या नया हो रहा है.
अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

वीडियो शेयर कर अनुपम खेर क्या बोले!

अनुपम इस वीडियो के जरिए बता रहे हैं कि जब से द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है,
उनके घर के नीचे पंडितों की लाइन लगी रहती है अनुपम खेर ने एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया
जिसमें एक पंडित पूजा अर्चना करता दिखा, साथ में अनुपम खेर भी खड़े दिखाई दिए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज के बाद से ही हर तीसरे चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते है और पूजा करके बिना कुछ माँगे चले जाते है।उनका आशीर्वाद पाके मैं कृतार्थ और कृतघ्न हूँ! हर हर महादेव!’

Related Articles

Back to top button