द कश्मीर फाइल्स:विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन

द कश्मीर फाइल्स: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर हाल ही में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना रिएक्शन दिया है।
एक्टर ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वह इसे जरूर देखेंगे।
नवाजुद्दीन ने किसी भी डायरेक्टर के अपने नजरिए के मुताबिक फिल्म बनाने के अधिकार को भी डिफेंड किया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर नवाजुद्दीन का रिएक्शन
एक इंटरव्यू में जब नवाज से पूछा गया, वह यह फिल्म क्यों देखेंगे तो एक्टर ने कहा, “लोग इसे देख रहे हैं, तो मैं भी इसे देखूंगा”।
निर्देशक ऐसी फिल्में बनाएंगे
जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या बॉलीवुड का एक हिस्सा फिल्म के विरोध में हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन हर फिल्म को बनाने का हर डायरेक्टर का अपना स्टाइल और नजरिया होता है। उन्होंने अपने नजरिए से फिल्म बनाई आगे भी निर्देशक अपने नजरिए से फिल्म बनाएंगे। मैंने ये फिल्म नहीं देखी, लेकिन फिल्मों में कुछ चीजें जोड़ी भी जाती हैं। जब निर्देशक ऐसी फिल्में बनाएंगे तो जाहिर है फैक्ट चैक कर के बनाएंगे।”
‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई सुधीर मिश्रा की ‘सीरियस मेन’ में नजर आए थे। बता दें, एक्टर 29 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगे। उन्होंने कंगना रनोट के प्रोडक्शन की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का भी काम पूरा कर लिया है, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर होंगी। इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी फिल्में भी हैं।
200 करोड़ पार कर चुकी है फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये 1990 में कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी पर आधारित है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म, रिलीज के सिर्फ 15 दिन में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसने वीकेंड के साथ वर्किंग डेज में भी बंपर कमाई की है।



