The Kashmir files : रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली के कलाकारों को मिली कितनी फीस?

The Kashmir files : द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir files) के इस तूफानी सफलता की उम्मीद तो खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को भी नहीं थी.
11 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म 24 मार्च तक पहुंचतें-पहुंचतें ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्म को कमाई के मामले में पछाड़ कर 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई. इस फिल्म की इतनी चर्चा हुई कि सिनेमाघर मालिकों को स्क्रीन्स की संख्या बढ़ानी पड़ी. एक छोटे बजट की फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है तो क्या आप अंदाजा भी लगा सकते हैं कि फिल्म के कलाकारों को कितनी-कितनी फीस मिली.’द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का रोल प्ले करने वाले अनुपम खेर अपनी सशक्त भूमिका की वजह से चर्चा में हैं. ई टाइम्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए मेहनताना मिला है.
वहीं फिल्म में आईएएस ब्रह्म दत्त की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को सबसे अधिक फीस डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं.
पल्लवी जोशी जो फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी भी हैं, उन्हें राधिका मेनन की भूमिका में सटीक अदाकारी के लिए खूब प्रशंसा मिल रही है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए इन्हें 50-70 लाख रुपए मिले हैं.
‘द कश्मीर फाइल्स’ में कृष्ण पंडित की लाजवाब भूमिका कर दर्शकों का दिल जीत लेने वाले दर्शन कुमार को 45 लाख रुपए फीस मिली है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में डीजीपी हरी नारायण का रोल प्ले करने वाले ‘महाभारत’ फेम पुनीत इस्सर को 50 लाख रुपए मेहनताना मिला है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ में लक्ष्मी दत्त का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने भी 50 लाख रुपए ही फीस ली है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलाकारों के अलावा फिल्म के लेखक और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फीस फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के बराबर रखी, यानी विवेक को भी 1 करोड़ रुपए मिले.



