छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख ने नेताओं पर लगाया ये गंभीर आरोप

गरियाबंद. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के दौरे पर पहुंची कांग्रेस की जिला प्रभारी अम्बिका मरकाम ने आज एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के पार्टी नेताओं में गुटबाजी देखने को मिल रही है. यही नहीं उन्होंने जिले में नौकरशाही हावी होने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि जिला प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अम्बिका मरकाम आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही. मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ में उन्हें पार्टी नेताओं में गुटबाजी देखने को मिल रही है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिकारी नेताओं की बात नहीं सुन रहे है और जिले में नौकरशाही हावी है.

Related Articles

Back to top button