The Great Indian Kapil Show: The Great Indian Kapil Show का सीजन 4 इस दिन होगा शुरू, जानें कब और कहां देखें नया सीजन

The Great Indian Kapil Show कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के किंग हैं और एक बार फिर हंसी के ठहाकों के साथ लौट रहे हैं। कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नए सीजन के साथ लौट रहा है। नेटफ्लिक्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। प्रोमो में कपिल शर्मा शो के पुराने कलाकार नए अंदाज में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। 20 दिसंबर से नया सीजन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने लगेगा।
ये रहेगी शो की स्टारकास्ट
नेटफ्लिक्स ने इसका प्रमो शेयर करते हुए लिखा, ‘शॉर्ट में कहें तो इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन आ रहा है। 20 दिसंबर से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है।’ इस सीजन में एक बार फिर हंसी के ठहाके लगने वाले हैं। शो को होस्ट करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह। इसके साथ ही वही स्टारकास्ट एक बार फिर से नजर आने वाली है। कपिल शर्मा खुद कई किरदारों में कमाल करने वाले हैं। साथ ही सुनील ग्रोवर भी अपने चिर-परिचित किरदारों के जरिए लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। कृष्णा और कीकू शारदा भी अपने किरदारों में हंसी के रंग घोलने वाले हैं। ये सभी कलाकार कई-कई किरदारों में लोगों को एक बार फिर एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं
सुपरहिट रहे पिछले तीन सीजन
बता दें कि कपिल शर्मा शो के नेटफ्लिक्स पर अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे हैं। बीते तीन सीजन में यहां फिल्मी सितारों ने अपने अनुभवों को शेयर किया और हंसी का एक अनोखा माहौल बनाया। कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ एक बेस्ट टॉक शो के होस्ट के तौर पर भी खूब तारीफें बटोर चुके हैं। अब इस बार कपिल शर्मा एक बार फिर अपने धमाकेदार कॉमेडी के साथ लौट रहे हैं।
कॉमेडी के किंग हैं कपिल शर्मा
The Great Indian Kapil Showबता दें कि कपिल शर्मा बीते करीब 18 साल से कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रहे हैं। सबसे पहले कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी का नया दौर जैसे शो में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे थे। इसके कुछ साल बाद कपिल शर्मा ने अपना खुद का शो शुरू किया था जिसमें धर्मेंद्र को बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इसके पहले ही शो के साथ कपिल शर्मा का शो हिट हुआ था और फिर कपिल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीवी पर कई साल राज करने के बाद कपिल ने बीते कुछ साल पहले नेटफ्लिक्स पर अपने शो को लॉन्च किया था और यहां भी सुपरहिट रहे थे। अब तक तीन सीजन के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं।



