Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
अन्य खबर

वजन घटाने का सबसे आसान तरीका बस डाइट में शामिल कर ले,ये हैल्थी स्प्राउट्स 

वजन घटाने का सबसे आसान तरीका बस डाइट में शामिल कर ले,ये हैल्थी स्प्राउट्स 

वजन घटाने का सबसे आसान तरीका बस डाइट में शामिल कर ले,ये हैल्थी स्प्राउट्स वजन घटाने के लिए डाइट में स्प्राउट्स जरूर शामिल करें। इस तरह स्प्राउट्स को हेल्दी और ज्यादा टेस्टी बना सकते हैं ,इसमें सब्जियां या फल शामिल कर सकते हैं। वजन घटाने के लिए डाइट का बहुत ख्याल रखना होता है। खाने-पीने से काफी हद तक वजन कम कर किया जा सकता हैं।

आप खाने में ऐसी हेल्दी चीजें शामिल करें, जिससे वजन घटाने में मदद मिले और आपको भरपूर टेस्ट भी मिले। और पौष्टिक चीज़े मिल सके जिसकी मदद से वजन कम हो सके। वजन घटाने में चना और मूंग दाल के स्प्राउट्स काफी हेल्दी ऑप्शन हेते है।घर में रोजाना स्प्राउट्स बनाकर खाएं , इससे आपको वेट लॉस में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े :Paytm Insurance: पेमेंट्स बैंक पर बैन के कारण पेटीएम ने लिया बड़ा फैसला

वजन घटाने का सबसे आसान तरीका बस डाइट में शामिल कर ले,ये हैल्थी स्प्राउट्स

आमतौर पर सलाद को खाना खाने के पहले खाया जाता है, इससे भूख और बढ़ जाती है। लेकिन हर बार वही ककड़ी, टमाटर और प्याज का सलाद खा-खाकर ऊब गए होंगे। आज हम आपके साथ शेयर करेंगे एक स्पेशल सलाद की रेसिपी जो वेट लॉस करने में काफी फायदेमंद है साथ ही शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिलता है।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  • 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1 शिमला मिर्च (शिमला मिर्च), बारीक कटी हुई
  • 1 गाजर, कद्दूकस किया हुआ
  • 2 बड़े चम्मच ताजा हरा धनिया, कटा हुआ
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 नींबू का रस
  • 1 खीरा, बारीक कटा हुआ
  • 2 कप अंकुरित चना
  • 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार

विधि

  1. स्प्राउट्स बंनाने के लिए सबसे पहले अंकुरित चनों साफ़ पानी से धो लें।
  2. अब एक बाउल में अंकुरित चने, खीरा, टमाटर, प्याज़, शिमला मिर्च, कद्दूकस की हुई गाजर और धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे।
  3. इसमें थोड़ा नींबू निचोड़ लें और साथ ही चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और नमक डालें।
  4. चने और सब्जी के मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके इसे 10-15 मिनट के लिए मैरीनेट होने दें।
  5. चना स्प्राउट सलाद बनकर तैयार है।
  6. अब इसे प्लेट में सर्व करे।

Related Articles

Back to top button