The Bhootnii Trailer: मोनी रॉय और संजय दत्त की फिल्म Bhootni का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन सिनेमा घर में देगी दस्तक…

The Bhootnii Trailer बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त मौजूदा समय में फिल्म द भूतनी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए फैंस भी उत्सुक है. संजय दत्त 4 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्में कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल्स किए हैं. लेकिन कभी भी एक्टर किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं. मगर अब संजय दत्त द भूतनी के टाइटल से आ रही हॉरर-कॉमेडी फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. आइये जानते हैं कि संजय दत्त की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर कैसा है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें कई कलाकार नजर आएंगे.
कैसा है द भूतनी का ट्रेलर?
पिछले कुछ समय से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ा है. कई सारी फिल्में इस दौरान ऐसी रिलीज हुई हैं और दर्शकों को खासी पसंद भी आई हैं. इसमें साल 2024 में आई श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और शरवरी वाघ की मुंजिया फिल्म का नाम भी शामिल है. अब संजय दत्त की द भूतनी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी लाइट है. 2 मिनट 47 सेकेंड के ट्रेलर में आपको कहीं भी डर जैसा कुछ नहीं लगेगा. इस फिल्म के अधिकांश सीन्स और डायलॉग्स सुनकर आपको हंसी जरूर आ सकती है. इसके अलावा पहले ऐसा लग रहा था कि इसमें संजय दत्त की अपीयरेंस एग्रेसिव हो सकती है.
लेकिन ट्रेलर में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे धमाल जैसी किसी कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर तो एंटरटेनिंग है और इसकी कास्ट भी लंबी है. ऐसे में फिल्म फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का सबब साबित हो सकती है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
18 अप्रैल को 2025 को इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं.