मनोरंजन

21 की उम्र में माँ बनने वाली एक्ट्रेस आज भी करती है बालीवुड पर राज,उनकी एक अदा ही काफी,जाने

21 की उम्र में माँ बनने वाली एक्ट्रेस आज भी करती है बालीवुड पर राज

21 की उम्र में माँ बनने वाली एक्ट्रेस आज भी करती है बालीवुड पर राज,उनकी एक अदा ही काफी,जाने आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

21 की उम्र में माँ बनने वाली एक्ट्रेस आज भी करती है बालीवुड पर राज,उनकी एक अदा ही काफी,जाने

Read Also: सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है ये हरे कलर की दिखने वाली चीज़,जाने पूरी जानकारी

गोविंदा(Govinda)

इस फिल्म में रवीना के साथ अक्षय कुमार भी थे और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था और इस फिल्म के गाने ने पूरा बॉलीवुड हिलाकर रख दिया था.रवीना टंडन और गोविंदा स्टारर ‘दुल्हे राजा’ रोमांटिक कॉमेडी में सुपरहिट जोड़ी बन गई. फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया. इसका गाना ‘अखियों से गोली मारे’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.

महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर करती है काम(Works on issues like women empowerment and education)

रवीना टंडन एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी सोशल वर्कर भी हैं. वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में भी एक्टिव रहती हैं. वह रवीना टंडन फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं.

21 की उम्र में माँ बनने वाली एक्ट्रेस आज भी करती है बालीवुड पर राज,उनकी एक अदा ही काफी,जाने

21 की उम्र में मां बन गई थीं रवीना टंडन(Raveena Tandon became a mother at the age of 21)

वह 21 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं. सुनकर थोड़ा अटपटा लगा ना? लेकिन ये सच है. जी हां,  दरअसल जब रवीना 21 साल की थी तब उनकी कजन का निधन हो गया थी जिनकी दो बेटियां थी, जिन्हें रवीना ने गोद लिया था और उनकी शादी भी कराई. रवीना ने पूजा टंडन और छाया टंडन को गोद लिया. जबकि राशा थडानी और रणबीर थडानी उनके और अनिल थडानी के बच्चे हैं

Related Articles

Back to top button