अन्य खबर

Thamma Trailer: आयुष्मान-रश्मिका की थामा का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज

Thamma Trailer भेड़िया’, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों के मैडॉक यूनिवर्स में आखिरकार एक नई जोड़ी भी जुड़ गई है। शुक्रवार को रिलीज हुआ ‘थामा’ का ट्रेलर दर्शकों को यह दिखा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस उनके लिए क्या लेकर आ रहे हैं और इस यूनिवर्स में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। जब से ‘थामा’ की घोषणा हुई है तब से ही फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब निर्माताओं ने आखिरकार आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का ट्रेलर शेयर कर दिया है और फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर में वरुण धवन के भेड़िया के रूप में वापसी और नोरा फतेही का शानदार कैमियो भी दिखाया गया है। आयुष्मान के पिता का किरदार परेश रावल ने निभाया है।

 

आयुष्मान-रश्मिका की थामा का धांसू ट्रेलर रिलीज

‘थामा’ में आयुष्मान खुराना एक आम आदमी है, जिसकी किस्मत में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं कि उसकी मुलाकात 1000 साल से कैद में बंद एक बेताल नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हो जाती है। नवाजुद्दीन को इंसानों के खिलाफ साजिश रचने के कारण कैद किया जाता था। बाद में आयुष्मान खुद भी बेताल बन जाता है और अब उसे रश्मिका मंदाना की मदद से इस नई जिंदगी में ढलने का मौका मिलता है। हालांकि, यह बदलाव इतना मुश्किल नहीं है क्योंकि आयुष्मान को मिली नई शक्तियों से उसे खुशी मिलती है। लेकिन, जब नवाजुद्दीन जेल में बिताए समय का बदला लेने के लिए अपने पुराने प्लान यानी इंसानों को मारने के अपने पहले के इरादे पर वापस लौटने का फैसला करता है तो इस कपल की जिंदगी मुश्किलों में पड़ जाती है।

 

Read more Raigarh Local News: बरपाली हत्या कांड का खुलासा, मृतक के ससुर ने गांव के युवक और अपचारी बालक के साथ मिलकर किये थे हत्या

 

1000 साल पुराने बेताल से पंगा लेंगे आयुष्मान 

Thamma Trailer Trailerशुक्रवार 26 सितंबर को ‘थामा’ के निर्माताओं ने आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन स्टारर एक दिलचस्प और मजेदार ट्रेलर को रिलीज कर लोगों के बीच अलग ही बज बना दिया है। ट्रेलर रश्मिका की आवाज से शुरू होता है जो कहती हैं, ‘तुम एक वैम्पायर हो और तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है।’ वहीं, नवाजुद्दीन कहते हैं कि हम आज से इंसानों का खून पीना चाहते हैं। फिर आयुष्मान खुराना आते हैं जो एक आम आदमी है जो अचानक वैम्पायर बन जाता है। वह रश्मिका मंदाना से प्यार कर बैठता है, लेकिन उनका रोमांस जल्द ही मुश्किलों में फंस जाता है। रश्मिका और मानवता को बचाने के लिए वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लड़ता है।

 

Related Articles

Back to top button