मनोरंजन

Thama New Song released: आयुष्मान खुराना और रश्मिका स्टारर फिल्म ‘थामा’ का नया गाना ‘रहें ना रहें हम’ रिलीज… गाने में दिखी दमदार केमिस्ट्री

Thama New Song released आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था और खूब सुर्खियों में रहा था। अब आयुष्मान और रश्मिका की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी काफी जमती दिख रही है। थामा का नया गाना ‘रहे न रहे हम’ रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज होते ही लोगों ने इस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है।

 

Read more BSNL 5G: BSNL 5G का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू होगी सर्विस

 

बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले आज यानी शुक्रवार को फिल्म का नया गाना ‘रहे न रहे हम’ रिलीज हो गया है। जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री काफी जम रही है। इस गाने के वीडियो में रश्मिका और आयुष्मान इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। गाने को सचिन जिगर की जोड़ी ने कंपोज किया है और गाया है। अमिताभ भट्टाचार्ज ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। साथ ही इस गाने का हुक उस क्लासिकल गाने से मिलता है जिसका जलवा बीते 70 साल से जारी है। साल 1966 में आई फिल्म धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘ममता’ में इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था और ये गाना आज भी लोगों के लिए एक कल्ट क्लासिक माना जाता है। अब इसी हुक के नाम से आयुष्मान की फिल्म का गाना रिलीज हो गया है।

 

Loading video

हॉरर और थ्रिल से भरी है फिल्म

Thama New Song releasedफिल्म का जॉर्नर हॉरर, थ्रिल और कॉमेडी है और ये 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी सुपरनेचुरल पावर्स को पर्दे पर उकेरने में सफल होती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। आयुष्मान और रश्मिका के साथ फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी, संजय दत्त, मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही, आसिफ खान, फैजल मलिक, अपराशक्ति खुराना जैसे कलाकार अहम किरदारों को निभाते नजर आएंगे। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है। फिल्म को आदित्य सरपोटदार ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले मुंज्या जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या आदित्य इस फिल्म ‘थामा’ से लोगों का कितना दिल जीत पाते हैं

Related Articles

Back to top button