Tere Ishk Mein Trailer: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘ तेरे इश्क में ‘ का ट्रेलर हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज

Tere Ishk Mein Trailer अतरंगी रे’ और ‘रक्षा बंधन’ के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आनंद एल राय एक बार फिर से लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘ तेरे इश्क में ‘ का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज हुआ, जिसमें उन्होंने तीसरी बार साउथ सुपरस्टार धनुष को कास्ट किया है और कृति सेनन को उनके अपोजिट लिया है। फिल्म के ट्रेलर में सिरफिरे आशिकों की कहानी है, जो कभी कबीर सिंह तो कभी ‘रांझणा’ के कुंदन की याद दिलाती है।
धनुष और कृति सेनन की फिल्म का ट्रेलर रिलीज।
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर की शुरुआत में धनुष को फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर के किरदार में दिखाया जाता है। जिनकी मुलाकात अपने एक्स प्यार यानी कृति सेनन के किरदार से अपने ऑफिस में होती है। दोनों फिर फ्लैशबैक में जाते हैं। जहां कॉलेज में शंकर एकदम गुंडे-मवाली की तरह बर्ताव करते हैं। लोगों को मारते-पीटते हैं और कृति सेनन वहां होनहार स्टूडें के रोल में दिखती हैं।
‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर
कृति का किरदार शंकर को एक सीधा-साधा इंसान बनाने का फैसला करती हैं और वहीं से इनकी लव-स्टोरी शुरू हो जाती है। लेकिन एक्ट्रेस की लाइफ में कोई और ही इंसान होता है, जिसके आने से सब बदल जाता है। इश्क में दीवाने शंकर से पीछा छुड़ाने के लिए वह दूसरे बंदे से शादी करने की कोशिश करती हैं और उस बीच काफी ड्रामा होता है। न तो शादी होती है और न ही शंकर को प्यार वापस मिलता है। उल्टा शराब के नशे में कृति का किरदार धुत हो जाता है और धनुष एक अधिकारी बन जाते हैं। गुस्से और नफरत के इर्द-गिर्द बनी गई ये फिल्म का क्या अंजाम होगा, इसके लिए इंतजार करना होगा।
‘तेरे इश्क में’ की रिलीज डेट
Tere Ishk Mein Trailerबता दें कि ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। टी-सीरीज के बैनर तले बनी ईस मूवी के गानों के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और गाने अरिजीत सिंह ने गाए हैं। ये पैन इंडिया मूवी है, जो कि हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी।



