देश

Telangana Tunnel Accident: बड़ा हादसा, सुरंग की छत ढह ने से कई मजदूर अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

तेलंहैदराबाद के तेलंगाना में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया जिससे छह मजदूर फंसे होने की आशंका है।

 

Telangana Tunnel Accident डोमलापेंटा के पास श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरंग में कई किलोमीटर अंदर छत का करीब 3 मीटर का हिस्सा धंस गया है। कम से कम 7 मजदूर सुरंग में फंसे बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए अंदर गई है और उसने पुष्टि की है कि मजदूर फंसे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

Telangana Tunnel Accidentतेलंगाना के मंत्री कोमाटिरीडडी वेंकट रेड्डी ने बताया कि दुर्घटना कांक्रीट सेगमेंट की फिसलन के कारण हुई है, जो सुरंग के 14 वें किलोमीटर इनलेट को कवर करती है।

Related Articles

Back to top button