Team India: पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया नए उपकप्तान का ऐलान…

Team India लंदन के ऐतिहासिक ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कई अहम बदलाव किए हैं, साथ ही एक नए उपकप्तान का ऐलान भी किया है. दरअसल, स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में उनकी जगह एक बल्लेबाज को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
टीम इंडिया ने किया नए उपकप्तान का ऐलान
भारतीय मैनेजमेंट ने इस मुकाबले के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है. केएल राहुल को उपकप्तान बनाए जाने का फैसला उनके अनुभव और फॉर्म को देखते हुए लिया गया है. राहुल के पास कप्तानी का भी अनुभव है. वह अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. पिछले मुकाबले में भी राहुल ने कुछ समय के लिए मैदान पर टीम की जिम्मेदारी संभाली थी.

पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. पिछले दो मैचों में जब ऋषभ पंत को चो लगी थी तो ध्रुव जुरेल ने की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और काफी प्रभावित भी किया था. इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल का ये पहला टेस्ट मैच भी है.
केएल राहुल के लिए यादगार सीरीज
केएल राहुल के लिए ये सीरीज अभी तक काफी अच्छी रही है. बतौर ओपनर खेलते हुए उन्होंने हर एक मैच में रन बनाए हैं. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 42 रन और 137 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे मैच में 2 रन और 55 रन बनाए थे. फिर तीसरे टेस्ट में 100 रन और 39 रन की पारियां खेली थीं. अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में 46 रन और आखिरी पारी में 90 रन बनाए था.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Team Indiaशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.