Team India: टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचाएगा ये खिलाड़ी

Shreyas iyer: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की उम्मीदे और बढ़ गई हैं. टीम को अब फरवरी-मार्च ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के WTC के फाइनल में पहुंचने का फैसला होगा. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत को फाइनल तक पहुंचा सकता है.
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था. इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी. इस जीत के बाद मोहम्मद कैफ का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर का टीम में होना जरूरी है. श्रेयस अय्यर ने इस मैच की दोनों ही पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया था.
Read more:शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती, पात्रता परीक्षा की तारीखों का ऐलान
मोहम्मद कैफ ने कही ये बात
Shreyas iyer:मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उम्मीदों को बरकरार रखना है तो श्रेयस अय्यर का होना बहुत जरूरी है. पिच के चौथे दिन स्पिनर्स फॉर्म में थे, अय्यर ने पिच पर डटे रहे और जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल घरेलू सीरीज के लिए वह भारतीय टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं.’


